Monday, 1 July 2019

CTET 2020: परीक्षा में पास होना है, तो भूल कर भी न करें ये गलतियां



CTET 2020 की परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 05 जुलाई को देशभर में आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा अलग-अलग 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों समेत अन्य सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने की पात्रता परीक्षा होती है। यह परीक्षा पास करने के बाद आप इन स्कूलों में शिक्षक के पद पर नियुक्ति के योग्य होते हैं। इस बार की परीक्षा के लिए CBSE ने अपनी वेबसाइट पर CTET प्रवेश पत्र जारी कर दिया है।
अब परीक्षा में कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में आप परीक्षार्थियों की तैयारी भी जोरों पर होगी। लेकिन अच्छी तैयारी के बावजूद कई बार हम परीक्षा पास करने में चूक जाते हैं। आपके साथ ऐसा न हो, इसके लिए हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपको जरूर बचना चाहिए...

इन बातों का रखें खास ख्याल

1.बाल विकास और शिक्षाशास्त्र को हल्के में न लें, इनपर खास ध्यान दें

ये विषय काफी उलझने वाला होते हैं। एक तरह से कठिन भी हैं। इन विषयों में घुमा-फिरा कर भी सवाल पूछे जाते हैं। इसलिए प्रश्नों को पहले ध्यान से पढ़ें, समझें और फिर जवाब दें। क्योंकि कई बार इनके सवाल शुरुआत में तो आसान लगेंगे, पर ऐसा होता नहीं। इसलिए ऐसा न हो कि आप जवाब आते हुए भी जल्दबाजी में गलती कर जाएं।

2.CTET के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को नजरअंदाज न करें👇

सबसे जरूरी है कि उम्मीदवार बचे हुए इस कुछ समय में पिछले वर्षो के प्रश्न पत्र हल करें। इससे आपका अच्छा सिलेबस कवर हो सकेगा और आपको प्रश्नों की जटिलता और पूछने के तरीके का भी अंदाजा मिल सकेगा।

3.परीक्षा के समय दूसरों से अपनी तुलना न करें👇

जब आप तैयारी करते हैं और जब आप परीक्षा दे रहे होते हैं, तो कभी भी दूसरों की तरह न देखें। इससे आपका फोकस बिगड़ता है। आत्मविश्वास भी कम होने का डर रहता है। इन दोनों ही परिस्थितियों में अपनी तुलना दूसरों से करने से बचें।

4.जवाब का सेक्शन खाली न छोड़ें👇
एक भी सवाल में जवाब का सेक्शन खाली न छोड़ें। क्योंकि अंत में समय की कमी होने पर आपके आते हुए सवाल भी छूट सकते हैं। इसका सीधा असर आपके अंकों पर पड़ेगा।

4.पास होने के लिए कितने अंक जरूरी👇

सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) पास करने के लिए अभ्यर्थी को इस परीक्षा में कम से कम 60 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है। इससे कम अंक होने पर आप क्वालिफाई नहीं कर पायेंगे। पिछले कुछ सालों में कट-ऑफ बढ़ता रहा है। इस साल भी सीटेट का कट-ऑफ बढ़ने की उम्मीद है। CTET 2020 के परिणाम की घोषणा के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से इस बार का कट-ऑफ जारी किया जाएगा।

5.कितनी बार दे सकते हैं CTET👇

अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह CTET में प्रयासों की कोई तय सीमा नहीं रखी गयी है। अभ्यर्थी कितनी बार भी CTET में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी भी दोबारा अपने अंक बढ़ाने के लिए CTET में शामिल हो सकते हैं।

6.परीक्षा के दिन इन बातों का रखें ख्याल👇

अभ्यर्थी परीक्षा में CTET का ओरिजिनल एडमिट कार्ड, दो बॉल प्वॉइंट पेन (काला / नीला) और अपनी एक वैध फोटो आईडी जरूर लेकर जाएं। एडमिट कार्ड और आईडी के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट्स में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दिन के 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को पीरक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले पहुंचना होगा।

परीक्षा में दो पेपर होंगे। हर पेपर में 150 सवाल पूछे जाएंगे। सभी सवालों का जवाब देना अनिवार्य होगा। हर सही जवाब पर एक अंक मिलेगा। यानी कुल 150 अंकों की परीक्षा होगी। सभी सवाल मल्टीपल च्वॉइस पैटर्न पर आधारित होंगे।

परीक्षा ऑफलाइन मोड पर होगी। अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट पर सही जवाब के गोले भरने होंगे।

7.ये चीजें ले जाना न भूलें 👇
उम्मीदवार परीक्षा के एक दिन पहले ही परीक्षा में ले जाने वाली चीजों को ध्यान से रख लें। ताकि परीक्षा के दिन हड़बड़ी में कोई जरूरी सामान ले जाना न भूलें। उम्मीदवार अपने साथ ओरिजिनल एडमिट कार्ड, दो काले या नीले बॉल पेन और एक आईडी प्रूर्फ अनिवार्य रूप से ले जाएं।

8.ये चीजें बिल्कुल न ले जाएं 👇
परीक्षा केंद्र में पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक बैग, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयर फोन समेत अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक समान या घड़ी, पर्स, चश्मा, हैंडबैग जैसी चीजें न लें जाएं। इसके साथ आपको परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।

9.कितने शहरों में होगी परीक्षा:👇
देश भर के 97 शहरों में 20 भाषाओं जैसे अंग्रेजी, मराठी, हिंदी, मिजो, असमिया, नेपाली, बंगाली, उड़िया, गारो, पंजाबी, गुजराती,  संस्कृत, कन्नड़, तमिल, खासी, तेलुगु, मलयालम, तिब्बती, मणिपुरी, उर्दू में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी ।

कब तक वैध रहेगा CTET सर्टिफिकेट :👇
CTET क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों को उनकी मार्कशीट के साथ सीटेट क्वालिफाइंग सर्टिफिकेट दिया जाएगा। हाल में जारी सीटेट की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, सीटेट 2020 के सर्टिफिकेट की वैधता अगले सात वर्षों तक रहेगी।